UPI services closed: Online payment करने वालों के लिए बड़ी खबर, UPI सेवाएं 5 नवंबर और 23 नवंबर को रहेंगी बंद
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 01:37 PM (IST)
नई दिल्ली : UPI के जरिए भारत में प्रतिदिन हजारों करोड़ रुपये का लेन-देन हो रहा है। ऐसे में Online payment करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, UPI सेवाएं दो दिन 5 नवंबर और 23 नवंबर के लिए बंद रहेंगी।
HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि इस महीने के दौरान, यू.पी.आई. सेवाएं दो दिन के लिए बंद रहेंगी। बैंक ने बताया कि आवश्यक सिस्टम मेंटेनेंस के कारण यह निर्णय लिया गया है।
बंद रहने वाली तिथियां
5 नवंबर: रात 12 बजे से 2 बजे तक (2 घंटे)
23 नवंबर: रात 12 बजे से 3 बजे तक (3 घंटे)
इस अवधि के दौरान, एचडीएफसी बैंक के ग्राहक न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही, HDFC Bank के करंट और सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ रुपे कार्ड पर भी कोई भी फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यू.पी.आई. लेन-देन संभव नहीं होगा।
इसके अतिरिक्त, जो दुकानदार HDFC Bank की UPI सेवा का उपयोग कर भुगतान स्वीकार करते हैं, वे भी इन दिनों भुगतान प्राप्त नहीं कर सकेंगे। ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वे इन तिथियों का ध्यान रखें और अपनी लेन-देन योजनाओं को इस अनुसार बनाएं।