UP: सांसद कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर; अब 2 जनवरी की दी गई तारीख

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 10:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत राष्ट्रद्रोह मामले में नोटिस दिए जाने के बावजूद बुधवार को आगरा की अदालत में पेश नहीं हुईं। अदालत की ओर से कंगना को तीसरी बार नोटिस दिया गया था, लेकिन तीनों बार न तो कंगना हाजिर हुईं और न ही उनकी तरफ कोई अधिवक्ता पेश हुआ। अदालत ने अब अभिनेत्री को दो जनवरी 2025 को उसके सामने पेश होने का आदेश दिया है। 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News