‘पुष्पा 2’ ने 11 दिन में कर दी 1409 करोड़ रुपये की कमाई, बनी 2024 की सबसे बड़ी हिट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 06:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस वक्त सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई थी, और अब तक इसने एक जबरदस्त सफलता हासिल की है। महज 11 दिन के अंदर ही फिल्म ने दुनिया भर में 1409 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, और इसके साथ ही यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 

11 दिन में शानदार कमाई:
अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर के साथ लिखा था कि फिल्म ने 11 दिन में वर्ल्डवाइड 1409 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस आंकड़े के साथ ही ‘पुष्पा 2’ ने 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज अपने नाम कर लिया है। यह कमाई फिल्म के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन को दर्शाती है, जो दर्शकों के बीच बेहद पसंद की जा रही है।

भारत में 919.6 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई:
फिल्म की भारत में कमाई भी बेहद प्रभावशाली रही है। ‘पुष्पा 2’ ने अपने ओपनिंग डे पर ही 164.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, जो इसके ओपनिंग वीकेंड के दौरान और भी ज्यादा बढ़ गई। दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 119.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 141.05 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 64.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

फिल्म का सप्ताह दर सप्ताह प्रदर्शन भी काफ़ी शानदार रहा। फिल्म ने छठे दिन 51.55 करोड़ रुपये, सातवें दिन 43.35 करोड़ रुपये, आठवें दिन 37.45 करोड़ रुपये, नौवें दिन 36.4 करोड़ रुपये और दसवें दिन 63.3 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि 11वें दिन की कमाई 17.5 करोड़ रुपये तक पहुंची है (यह आंकड़ा शुरुआती अनुमान पर आधारित है और समय के साथ इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है)।

दुनियाभर में 1409 करोड़ रुपये की कमाई:
यदि हम दुनियाभर की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 11 दिन के भीतर 1409 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इसके चलते यह फिल्म न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है। फिल्म के लिए यह बेहद अहम मील का पत्थर साबित हो रहा है, खासकर उस संदर्भ में जब दुनियाभर में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है।

अल्लू अर्जुन का धमाकेदार प्रदर्शन:
‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के अभिनय को लेकर समीक्षकों और दर्शकों दोनों से ही तारीफों की झड़ी लग रही है। फिल्म का निर्देशन भी जबरदस्त रहा है, जिससे कहानी और तकनीकी पक्ष दोनों ही प्रख्यात हो गए हैं। इस फिल्म ने न केवल भारतीय सिनेमा को बल्कि वैश्विक दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News