देवरानी-जेठानी अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों से जीतती मालिकों का दिल, फिर विश्वास जीतने के बाद मौका देखकर कर देती 'वो वाला'...
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:11 AM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक देवरानी-जेठानी की जोड़ी ने चोरी का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया कि पुलिस भी हैरान रह गई। ये दोनों महिलाएं घरों में घरेलू सहायिका बनकर नौकरी करती थीं फिर मौका मिलते ही ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो जाती थीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी का सामान बेचने के लिए वे सुनार के पास जाकर रो-रोकर अपनी गरीबी का हवाला देती थीं जिससे सुनार पिघलकर उनसे गहने खरीद लेता था।
पश्चिम बंगाल से हुई गिरफ्तारी
नोएडा के सेक्टर 24 और सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए इन दोनों शातिर महिलाओं को इनके गृह राज्य पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से गिरफ्तार किया है।
ऐसे हुआ था चोरी का खुलासा
नवंबर महीने की शुरुआत में नोएडा के सेक्टर-12 के पी ब्लॉक और सेक्टर-49 के बरौला गांव में चोरी की दो घटनाएं सामने आईं। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने बताया कि घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखी गई महिलाओं ने महज एक हफ्ते के अंदर ही चोरी को अंजाम दिया और गायब हो गईं।
चोरी का तरीका
ये महिलाएं विभिन्न सेक्टरों में काम की तलाश में घूमती थीं। काम पर रखे जाने के कुछ ही समय में वे अपनी मीठी बातों से मालिकों का दिल जीत लेती थीं। विश्वास जीतने के बाद वे मौका देखकर सोने-चांदी, हीरे की ज्वेलरी और नकद पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाती थीं।
सुनार को बेचने का तरीका
चोरी के बाद ये महिलाएं सोने को पिघलाकर सुनार के पास जाती थीं। अपनी आर्थिक तंगी और गरीबी की झूठी कहानी सुनाकर रोती थीं जिससे सुनार को उन पर दया आ जाती थी और वह आसानी से गहने खरीद लेता था।
यह भी पढ़ें: Free Injection For Heart Attack: ₹50,000 का Heart Attack इंजेक्शन अब फ्री में! 90 मिनट में बचा सकता है जान
पुलिस ने खंगाले 300 CCTV कैमरे
चोरी की घटनाओं की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को दोनों महिलाओं का हुलिया एक जैसा मिला। सूत्रों से जानकारी मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में अपने घर भाग गई हैं। सेक्टर 24 और 49 थाने की संयुक्त टीम को तुरंत मिदनापुर भेजा गया जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी और पहचान
गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान 31 साल की मामुनी जाना उर्फ मोनी और 30 वर्षीय आशा उर्फ मामोनी के रूप में हुई है। मामुनी ने सेक्टर 24 में और आशा ने सेक्टर 49 में चोरी की थी। पुलिस ने इनके पास से ₹85,000 कीमत की सोने और हीरे की ज्वेलरी और करीब ₹2.89 लाख नकद बरामद किए हैं। पुलिस दोनों महिलाओं को ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाई है जहां पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
