इस शहर में नगर निगम का अनोखा कदम, सूरज की तपिश के बीच लोगों को मिल रहा है ठंडक का अहसास

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है। भारी गर्मी के बीच वाराणसी में नगर निगम ने पर्यटकों को गर्मी के थर्ड डिग्री टॉर्चर से  बचाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। बनारस के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गोदौलिया चौराहे पर नगर निगम की ओर से पानी का शॉवर लगाया गया है।

PunjabKesari

इस फव्वारे को चौराहे पर लगाया गया है, ताकि वहां से गुज़रने वाले पर्यटकों को पानी की बौछारों से गर्मी में ठंडक का अहसास हो। सूरज की तपिश से बेहाल पर्यटक चौराहे के नीचे पानी की बौछार लेकर खुद को तरोताजा महसूस कर रहे हैं।

यह एक ऑटोमेटिक शॉवर है, जिसका टाइमर सेट किया गया है। इसे ठंडे पानी से प्रचंड गर्मी में लोग खुद को फ्रेश महसूस कर रहे हैं। बताया जा रहाहै कि चौराहे से लगभग 10 लोग रोज़ गुज़रते हैं।  नगर निगम के इस प्रयास से पर्यटकों काफी खुश हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News