Flight Cancelled: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा फैसला, इन 7 शहरों की उड़ानें रद्द, यात्रियों को दी ये सलाह
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 09:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। प्रमुख एयरलाइंस एयर इंडिया और इंडिगो ने एहतियात के तौर पर देश के 7 बड़े शहरों से आने-जाने वाली उड़ानों को 13 मई 2025 के लिए रद्द कर दिया है।
किन शहरों की उड़ानें रद्द की गईं?
जिन शहरों से उड़ानों को अस्थायी रूप से रोका गया है वे हैं:
जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर और राजकोट।
फैसले की वजह क्या है?
यह निर्णय हाल ही में भारत द्वारा चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद लिया गया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिशें की गईं जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें: सीजफायर के बाद भी नहीं बदला पाकिस्तान, जारी रखे हमले, जानिए कब-कब और कहां-कहां किए अटैक
बीती रात जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में ड्रोन गतिविधियां देखी गईं जिसके बाद हवाई सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया।
एयरलाइंस ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बताया:
“हालात को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 13 मई को जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर और राजकोट से उड़ान सेवाएं रद्द की गई हैं।”
इंडिगो ने भी अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा कि
“क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की स्थिति लगातार बदल रही है। कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें।”
यात्रियों के लिए क्या सलाह दी गई है?
➤ यात्रियों को एयरलाइंस की वेबसाइट या कस्टमर केयर के ज़रिए अपनी फ्लाइट की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
➤ रद्द उड़ानों के लिए फ्री री-बुकिंग या फुल रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है।
➤ हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच कड़ी होने की वजह से यात्रियों को थोड़ा पहले पहुंचने की भी सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में हुआ दर्दनाक हादसा: नाव पलटने से डूबे 7 लोग, 2 मासूमों की मौत
भारत के हवाई क्षेत्र पर क्या असर पड़ा है?
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुरक्षा के लिहाज़ से उत्तर और पश्चिम भारत के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है। 10 मई तक जो 32 हवाई अड्डे बंद किए गए थे उनकी यह अवधि अब 14 मई सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान ने भी उड़ानों पर लगाई रोक
भारत के जवाबी हमलों के बाद पाकिस्तान ने भी अपने सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है। इससे कराची, लाहौर और इस्लामाबाद जैसे प्रमुख शहरों के एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।