केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परिणाम आनेपर छात्रों को दी बधाई
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 09:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीबीएसई के कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने एक अहम पड़ाव पार कर लिया है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की आज घोषणा की जिसमें पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत क्रमश: 93.12 और 87.33 प्रतिशत रहा।
शाह ने ट्वीट किया,‘‘ सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई। आपने एक अहम पड़ाव पार कर लिया है और अपने अभिभावकों तथा शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान लाए हैं। जिन छात्रों को लगता है कि उनके ग्रेड उम्मीद से कम आए हैं,उन्हें सफलता के नए दृढ़संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।''