कोरोना प्रोटोकॉल को समझे लोग, केंद्रीय सूचना मंत्रालय ने शेयर किया अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा' का मजेदार मीम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 05:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी के प्रति लोगों के अवेयर करने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों से लेकर पुलिस प्रशासन तक कई-कई तरीके अपनाते रहते हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लोगों को कोरोना नियमों के प्रति सचेत करते हुए और जागरूकता फैलाने को लेकर ट्विटर पर दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा : द राइज' पर आधारित एक रोचक मीम शेयर किया है।

PunjabKesari

मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी इस मीम में ‘पुष्पा : द राइज' का मुख्य किरदार (अल्लू अर्जुन) फिल्म के एक दृश्य में मास्क पहने नजर आ रहा है। इसमें अल्लू अर्जुन के चर्चित डायलॉग ‘पुष्पा, पुष्पा राज... मैं झुकेगा नहीं' को बदलकर ‘डेल्टा हो या ओमिक्रॉन, मैं मास्क उतारेगा नहीं' लिखा गया है, ताकि लोग कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए प्रेरित हों। मंत्रालय ने मीम के साथ ट्वीट किया कि कोरोना के खिलाफ भारत की जंग जारी है। लोगों को मास्क लगाना, हाथों को सेनेटाइज करना और सामाजिक दूरी का पालन करना जारी रखते हुए पूर्ण टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News