गुजरात में मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तहत 40800 बच्चों एवं 9000 महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 06:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा शुरू किये गये तीव्र मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तहत दो साल तक के करीब 40800 बच्चों तथा 9000 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र सरकार के इंद्रधनुष मिशन के तहत पात्र बच्चों एवं महिलाओं को पीलिया, टीबी, डिप्थेरिया, पोलियो , निमोनिया , खसरा एवं रूबेला एवं अन्य गंभीर बीमारियों के विरूद्ध टीके लगाये जायेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री निमिषबेन सूथर गांधीनगर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 12 राज्यों के लिए आरंभ हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्य सरकार ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ गुजरात में सात फरवरी, सात मार्च और चार अप्रैल से शुरू हो रहे तीन चरणों में सभी 33 जिलो एवं आठ बड़े शहरों में इस मिशन को लागू किया जाएगा। हर चरण में सरकार का लक्ष्य 3243 सत्रों के माध्यम से 13619 बच्चों एवं 3032 गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने का है। '' विज्ञप्ति के अनुसार अधिकाधिक बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य दल घर-घर जायेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News