Russia ukraine war-एयरफोर्स का C-17 विमान यूक्रेन में फंसे 630 भारतीयों को लेकर पहुंचा भारत

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय वायुसेना ने यूक्रेन में फंसे 630 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह तक, रोमानिया और हंगरी से हिंडन एयरबेस तक तीन उड़ानें परिचालित कीं। वायु सेना ने गुरुवार को सुबह सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट और पोलैंड के शहर रजेसो से हिंडन एयरबेस तक चार उड़ानें परिचालित कीं जिनके जरिए 798 भारतीयों को वापस लाया गया। वायु सेना अब तक सात उड़ानों के जरिए कुल 1,428 भारतीयों को यूक्रेन से वापस ला चुकी है। इस अभियान में C-17 विमान की सहायता ली गई।

 

भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि हंगरी और रोमानिया के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर, पिछली रात और आज सुबह तीन और C-17 विमान हिंडन एयरबेस पर लौटे जिसमें यूक्रेन से 630 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया। यूक्रेन में 24 फरवरी से रूस द्वारा सैन्य अभियान शुरू करने के बाद भारत वहां से अपने नागरिकों को ‘ऑपरेशन गंगा' के तहत वापस ला रहा है। इन भारतीयों को यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी देशों- रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड की सीमा से विशेष उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है क्योंकि 24 फरवरी को रूस का हमला होने के बाद से यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News