ब्रिटेन   NATO के सबसे बड़े युद्धाभ्यास के लिए 20 हजार सैनिक भेजेगा यूरोप

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 02:06 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन ने इस साल के पूर्वार्द्ध में नाटो के एक बड़े सैनिक अभ्‍यास के लिए यूरोप में अपने बीस हजार सैनिक भेजने का वादा किया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नाटो के इस अभ्यास-डिफेंडर-24 के लिए वह युद्धपोत और लड़ाकू जेट विमान भी भेजेगा। यह अभ्‍यास पश्चिमी देशों के गठबंधन नाटो के 75वें वर्ष के सिलसिले में आयोजित किया जा रहा है। रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स सोमवार को लंदन में एक भाषण के दौरान पूरे यूरोप में 31 देशों की ड्रिल के लिए सेना, नौसेना और आरएएफ सदस्यों की तैनाती की घोषणा करेंगे।

 

शाप्स भारतीय रक्षा मंत्री के साथ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे और स्टीडफ़ास्ट डिफेंडर अभ्यास में  "पुतिन खतरे के खिलाफ महत्वपूर्ण  योगदान" देने का आश्वासन देंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि पश्चिम "दोराहे" पर खड़ा है। बता दें कि  मंत्रियों द्वारा यूक्रेन को अतिरिक्त £2.5 बिलियन सहायता पैकेज और यमन में हूती पर अमेरिका के साथ आरएएफ हवाई हमले की घोषणा के बाद यह युद्ध का खेल शुरू हुआ।  शाप्स इस बारे में अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे कि ब्रिटेन खतरों को कैसे रोकेगा, क्योंकि सहयोगी देश पुतिन द्वारा उत्पन्न खतरे के बारे में चिंतित हैं क्योंकि उनका शीत युद्ध अपने दूसरे वर्ष के करीब पहुंच रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News