ब्रिटिश सांसदों की अपने विदेश मंत्री से मांग, बोले- आतंकी अड्डों को खत्म करें पाकिस्तान
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद शांति बनी हुई है। इस बीच ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी पाकिस्तान की यात्रा पर हैं और उन्होंने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की है। इससे पहले ईरान और सऊदी अरब के विदेश मंत्री भी पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं।
ब्रिटिश सांसदों ने डेविड लैमी से मांग की है कि वे पाकिस्तान के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान में चल रहे आतंकी शिविरों को बंद करने के लिए कहें। 12 मई को लैमी ने इशाक डार से फोन पर बात की थी, जिसमें दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय शांति पर चर्चा की थी। इसके बाद लैमी खुद इस्लामाबाद पहुंचे हैं। बुधवार को ब्रिटिश संसद में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर चर्चा हुई, जिसमें कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बोब ब्लैकमेन ने लैमी से कहा कि वे पाकिस्तान से आतंकी अड्डों को खत्म करने के लिए कहें।
पाकिस्तान दशकों से भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है। वह कश्मीर को अस्थिर करने के लिए पीओके में आतंकियों को प्रशिक्षण देता है और उन्हें भारत में आतंक फैलाने के लिए भेजता है। पाकिस्तान का यह सच पूरी दुनिया जानती है। कुछ दिनों पहले ईरान के विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान का दौरा किया था। इससे पहले सऊदी अरब के विदेश मंत्री भी पाकिस्तान पहुंचे थे। इस प्रकार पाकिस्तान की सच्चाई अब पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है।