CAA पर बोले उद्धव ठाकरे, नागरिकता कानून सावरकर के विचारों के खिलाफ

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में शिवसेना की साझीदार कांग्रेस के पक्ष में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बयान दिया है। उद्धव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) वीर सावरकर के विचारों के खिलाफ है। दरअसल, मोदी सरकार ने हाल ही में संसद में नागरिकता संशोधन कानून को पास कराया है, जिसके बाद देशभर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

वहीं, शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘रेप इन इंडिया' वाली टिप्पणी को लेकर भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘संसद में शुक्रवार को भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं अपने भाषण के लिए माफी मांगूं। मुझे कहते हैं कि सही बात बोलने के लिए माफी मांगो। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मर जाऊंगा मगर माफी नहीं मांगूंगा औऱ न कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी को देश से माफी मांगनी है। उनके जो असिस्टेंट हैं, अमित शाह, उनको देश से माफी मांगनी है।''

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘ मगर पूरे देश को मालूम है, पूरा देश जानता है, यहां हालत क्या है और फिर ये बांटने का काम करते हैं। एक धर्म को दूसरे धर्म से, जम्मू-कश्मीर में, पूर्वोत्तर में जाइए, असम जाइए, मिजोरम जाइए, नागालैंड जाइए, अरुणाचल प्रदेश जाइए, देखिए नरेंद्र मोदी ने क्या काम किया है। इन प्रदेशों को जला दिया है।''

उन्होंने कहा, ‘‘देश को डराया जा रहा है, दबाया जा रहा है। कांग्रेस वाला तो कभी डरता नहीं है, कांग्रेस वाला बब्बर शेर होता है। मगर जो सरकारी दफ्तरों में बैठे हैं, जो मीडिया में बैठे हैं, उन लोगों से कह रहा हूं, आप डरो मत, आपके साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। हमें मिलकर हिंदुस्तान के लिए लड़ना है। जो डर और नफरत का माहौल है, इस माहौल को हिंदुस्तान की जनता, कांग्रेस पार्टी, हम सब मिलकर मिटा डालेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News