चुनाव आयोग के फैसले पर बोले उद्धव ‘मोगैंबो खुश हुआ’, भाजपा बोली- आप ‘मिस्टर इंडिया’

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह को 1980 के दशक की चर्चित फिल्म ‘मिस्टर इंडिया' का खलनायक ‘मोगैंबो' बताने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने 17 फरवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी थी और उसे ‘धनुष और कमान' चिह्न आवंटित किया था। आयोग के फैसले के बाद शाह ने दावा किया था कि ठाकरे को अब पता चल जाएगा कि सच्चाई किस तरफ है।

चुनाव आयोग के फैसले का शाह द्वारा स्वागत किए जाने पर पलटवार करते हुए ठाकरे ने रविवार को व्यंग्यात्मक लहजे में कहा था, ‘मोगैंबो खुश हुआ।'' मुंबई के भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे भाजपा नेतृत्व को मोगैंबो बता रहे हैं। वह (उद्धव) यह समझने में विफल रहे हैं कि इस तरह की हास्यास्पद टिप्पणी के साथ वह खुद मिस्टर इंडिया बनते जा रहे हैं। आप महाराष्ट्र की राजनीति से लगभग गायब हो चुके हैं। आपको घर पर रहना चाहिए।'' इस बीच, वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर से जब अकोला में मीडिया द्वारा इस तरह की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह के उपमाओं को खुशी से स्वीकार करना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News