UDAN योजना 93 प्रतिशत मार्गों पर काम नहीं कर रही, CAG रिपोर्ट का हवाला देकर खरगे ने की केंद्र की आलोचना
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर मोदी सरकार का आड़े हाथों लिया है। खरगे ने शनिवार को दावा किया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि केंद्र की महात्वाकांक्षी ‘उड़ान' योजना 93 प्रतिशत हवाई मार्गों पर लागू नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आम लोगों को सरकार से केवल झूठ और जुमले मिले हैं।
मोदी सरकार का हवाई चप्पल पहन, हवाई सफ़र करने का वादा उनके हर वादे की तरह हवा-हवाई हो गया !
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 19, 2023
ये हम नहीं कह रहें हैं, CAG Report कह रही है !
🛬योजना 93% routes पर नहीं चली।
🛬Airlines का independent audit भी नहीं हुआ।
🛬बहुप्रचारित Helicopter services भी ठप्प रही।
नहीं मिली… pic.twitter.com/I3bWh6CRke
2016 को शुरू हुई थी UDAN योजना
क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने और टियर-2 और टियर-3 शहरों में जनता के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 21 अक्टूबर 2016 को UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) के नाम से एक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना शुरू की गई थी।
नाकारा सरकार को माफ़ नहीं करेगा हिंदुस्तान
मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी सरकार का हवाई चप्पल पहन, हवाई सफ़र करने का वादा उनके हर वादे की तरह हवा-हवाई हो गया! ये हम नहीं कह रहे हैं, कैग की रिपोर्ट कह रही है! योजना 93 प्रतिशत हवाई मार्गों पर नहीं चली। विमान सेवा परिचालन कंपनियों का स्वतंत्र ऑडिट भी नहीं हुआ। बहुप्रचारित हेलीकॉप्टर सेवाएं भी ठप रहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मिली ‘उड़ान', सिर्फ़ झूठी बातें और जुमलों का बखान! ऐसी नाकारा सरकार को अब माफ़ नहीं करेगा हिंदुस्तान!''
अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे प्रधानमंत्री
इससे पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में घाटाले होने के आरोप लगाए थे और कहा था कि इसके लिए पीएम मोदी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। कांग्रेस ने कहा था कि कथित घोटालों की जांच होनी चाहिए और जवाबदेही तय की जानी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि प्रधानमंत्री कथित अनियमितताओं पर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे।