दिल्ली में तड़के दर्दनाक हादसा, बेकाबू कार ने युवक को कुचला, दो लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 07:18 PM (IST)
नेशनल डेस्कः दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में मंगलवार तड़के एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने की वजह से दुर्घटना होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि अनियंत्रित कार ने पहले एक व्यक्ति को अपनी चपेट में लिया और फिर वह पेड़ से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि सुबह छह बजे एक फोन आया जिसमें एमबी (महरौली-बदरपुर) रोड पर सैदुलाजाब बस स्टॉप के सामने दुर्घटना होने की सूचना दी गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, "घटनास्थल पर पहुंचने पर फुटपाथ पर एक टाटा अल्ट्रोज कार मिली और सड़क पर मूलचंद (28) नामक व्यक्ति का शव पड़ा था। कार चालक समेत दो लोग घायल अवस्था में मिले।" उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां चालक अल्ताफ (27) की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का उपचार चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है और आगे की जांच जारी है।