हैदराबाद में दिवाली से पहले बड़ा हादसा! पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, एक रेस्टोरेंट और करीब 8 कारें जलकर खाक
punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 06:29 AM (IST)
नेशनल डेस्कः दिवाली के लिए बाजारों में पटाखों की दुकानें भी लग चुकी हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत होती है, लेकिन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पटाखे की एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। दुकान में अचानक आग लग गई और फिर तड़ातड़ तड़ातड़ पटाखे फटने की आवाजें आने लगी। आग इस कदर भड़की की एक के बाद एक धमाके होने लगे। आग इतनी भीषण थी कि एक रेस्टोरेंट और कई कारें भी इसकी चपेट में आ गए। आग लगने की वजह से एक रेस्टोरेंट और 7-9 कारें जलकर खाक हो गईं। साथ ही एक महिला के भी घायल होने की खबर है।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां
आग लगने की खबर मिलते ही सुल्तान बाजार से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गईं। इलाके में लगातार हो रहे धमाकों के कारण तनाव का माहौल बना रहा है। पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानदारों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
VIDEO | Visuals of the #fire that broke out at a cracker shop in Abids, Hyderabad, on Sunday.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 27, 2024
The fire, which has been doused now, occurred when the material (firecrackers) were being kept in the shop. A woman suffered minor injuries to her hand, and she has been shifted to… pic.twitter.com/p9qFfHkGtL
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस आग लगने की घटना के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो जबरदस्त वायरल होने लगे। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकान में आग लगी है और कुछ ही देर में जरा सी आग विशाल रूप ले लेती है। वीडियो में पटाखे की जोरदार आवाजों को भी सुना जा सकता है। इस आग लगने की घटना को लेकर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की दुकान में आग किस वजह से लगी थी। हालांकि, खबर लिखने तक मामले में किसी के भी जान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
शहर में लगाई गई धारा 144
एक तरफ ये हादसा हुआ है तो वहीं हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने 27 अक्टूबर, 2024 से एक महीने के लिए हैदराबाद पुलिस सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। कहा गया है कि कई संगठन/पार्टियां धरना और विरोध प्रदर्शन करके हैदराबाद शहर में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।