दिल्ली के शाहदरा में घर में लगी आग, 2 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 10:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क. दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार तड़के एक घर में आग लग गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर हुई, जब दिल्ली अग्निशामक सेवा (डीएफएस) को आग लगने की सूचना मिली।

इस सूचना के बाद छह दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बचाव अभियान शुरू करते हुए इमारत के अंदर से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया।

अधिकारियों ने बताया कि आग तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी, जिसे दो घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। घर के अंदर से दो शव बरामद किए गए, जिन्हें बाद में शवगृह में रखा गया। बच्चों को सुरक्षित निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News