कंचनजंघा चोटी पर चढ़ाई दौरान 2 भारतीय पर्वतारोहियों की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 03:18 PM (IST)

काठमांडूः विश्व की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंघा पर चढ़ने के दौरान ऊंचाई संबंधी बीमारियों की चपेट में आने से 2 भारतीय पर्वतारोहियों की नेपाल में मौत हो गई। इनमें से एक ने कंचनजंघा पर सफलतापूर्वक चढ़ाई भी पूरी कर ली थी।अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिप्लब बैद्य (48) और कुंतल करार (46) की शिविर चार में बुधवार रात हाइपोथर्मिया और हिमांधता के शिकार हो गए और वहां से उतरते समय उनकी मौत हो गई।
PunjabKesari
नेपाल पर्यटन मंत्रालय की ओर से आधार शिविर में तैनात दल की सदस्य मीरा आचार्य ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बिप्लब चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ गए थे लेकिन कुंतल रास्ते में ही बीमार हो गए। नीचे उतरते समय दोनों की मौत हो गई। उनके साथी पर्वतारोहियों ने बताया कि इन दोनों को राहत अभियान चला कर बहुत मुश्किल से आधार शिविर तक लाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News