दिल्ली के दो कारोबारी टैक्स चोरी मामले में गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 12:26 AM (IST)

नई दिल्लीः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने शहर के दो कारोबारियों को 201 करोड़ रुपये की कर चोरी में गिरफ्तार किया। इन कारोबारियों ने माल की वास्तविक आपूर्ति के बिना ही फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट चालान जारी किये।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि केंद्रीय जीएसटी दिल्ली पश्चिम आयुक्त कार्यालय ने रोहिणी के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया। ये दोनों 201 करोड़ रुपये की कर चोरी में शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि विभिन्न जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी। इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज और सबूत बरामद किये गये।

जांच के दौरान पता चला कि कारोबारियों ने फर्जी चालान जारी करने के लिये कई कंपनियां बना रखी थी।  मामले में जांच की जा रही है और कर चोरी की राशि और बढऩे की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News