''दो बच्चे सबके लिए अच्छे, न कि चच्चा 20 बच्चे पैदा करें'', देवकीनंदन महाराज ने की सनातन बोर्ड बनाने की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 06:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने उन्नाव में एक प्रेस वार्ता के दौरान हिंदू समाज के कई अहम मुद्दों पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या क्यों कम हो रही है, इसका जवाब उन लोगों से पूछा जाए जो दो बच्चों के लिए ही अभियान चलाते हैं। देवकीनंदन ने यह भी कहा कि यह नियम सभी के लिए होना चाहिए कि दो बच्चे होने चाहिए, न कि कुछ लोग (चच्चा) 20 बच्चे पैदा करें।
उन्होंने सनातन धर्म के हितों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड बनाने की मांग की। ठाकुर महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मंदिर निर्माण शंकराचार्यों की प्रणाली के अनुसार होना चाहिए और हिंदू लड़कियों का विवाह हिंदू लड़कों से ही होना चाहिए।
सनातन धर्म के अधिकारों की रक्षा का आह्वान
देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के लोग लंबे समय से शोषित हो रहे हैं और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड का गठन जरूरी है। उनका कहना था कि आजादी के बाद से सनातन धर्म ने बहुत कुछ सहा है और अगर यह बोर्ड उस समय बनता तो काफी चीजें बदल सकती थीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कश्मीर, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ जो घटनाएं हुईं, वही घटनाएं अगर हमारे देश में हुईं तो हमें उनका विरोध करना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का जिक्र
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदू बहनों और बेटियों पर हो रहे अत्याचारों को देखा था, लेकिन हमारे देश के नेता इस पर चुप रहते हैं। उन्होंने मल्लिकर्जुन खरगे और मौलाना तौकीर रजा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिन लोगों को हिंदू धर्म और संस्कृति का सही ज्ञान नहीं है, वे ऐसे बयानों को देते हैं।
हिंदुओं से दिल्ली चलने का आह्वान
पिछले दिन सोमवार को देवकीनंदन ठाकुर ने लखनऊ में भी प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने हिंदू समाज से अपील की थी कि 16 नवंबर को बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचकर सनातन बोर्ड के गठन के लिए आवाज उठाएं।