By-Election Public Holiday: 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, स्कूल, कॉलेज, बैंक, अन्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 09:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारत के विभिन्न राज्यों में 20 नवंबर को चुनाव के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड में यह अवकाश लागू रहेगा, ताकि नागरिक अपने मतदान अधिकार का स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकें। इस दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस और अन्य सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
उपचुनाव
इस दिन झारखंड में 38 विधानसभा सीटों, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों, उत्तर प्रदेश में 9, पंजाब में 4, केरल और उत्तराखंड में एक-एक सीट पर उपचुनाव होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। यह कदम नागरिकों को मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव
झारखंड में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा, जिसमें 12 जिलों के 528 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 1.24 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान एक चरण में होगा, जिसमें 4,140 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस बार उम्मीदवारों की संख्या पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 28% अधिक है।
भारत के विभिन्न राज्यों में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कुल 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इन सीटों पर होने वाले चुनावों की सूची इस प्रकार है:
उत्तर प्रदेश (9 विधानसभा सीटें)
-फूलपुर
-गाजियाबाद
-मझवां
-खैर
-मीरापुर
-सीसामऊ
-कटेहरी
-करहल
-कुंदरकी
पंजाब (4 विधानसभा सीटें)
-डेरा बाबक नानक
-छब्बेवाल
-गिद्दड़बाहा
-बरनाला
केरल (1 विधानसभा सीट)
-पलक्कड़
उत्तराखंड (1 विधानसभा सीट)
केदारनाथ
महाराष्ट्र (1 लोकसभा सीट)
नांदेड़ लोकसभा
मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।