Karnataka: दो कारों की जोरदार टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों समेत पांच की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 11:08 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक के तुमकुरु जिला स्थित मधुगिरी तालुका में रविवार को दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से तीन लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं जो एक कार में यात्रा कर रहे थे, जबकि शेष दो व्यक्ति दूसरी कार में सवार थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन पुरुष, आठ वर्षीय एक बच्चा और एक महिला शामिल हैं। हादसे में घायल हुए एक बच्चे समेत चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में मधुगिरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News