छत्तीसगढ़ : नहाने गई दो बच्चियों की डैम में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 02:09 PM (IST)

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार को डैम में नहाने गई दो मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां एक ही परिवार की थी। पुलिस ने बताया कि यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव का है। गांव में बालिका ओमलता यादव अपनी बुआ के घर गर्मी की छुट्टी मनाने आई थी। आज सुबह वह अपनी बुआ की बेटी के साथ डैम नहाने गई थी। इस दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में उतर गई और डूबने से दोनों की मौत हो गई।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई है। दोनों शवों को पुलिस ने डैम से बाहर निकाल लिया। मृतकों की पहचान ओमलता यादव और दीपाली यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News