छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सली, एक जवान की मौत, दो घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 12:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में मुठभेड़  में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कुल 8 नक्सली मारे गए हैं। ड्यूटी के दौरान एक जवान की भी मौत हुई, जबकि दो घायल हुए हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि अभी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीमावर्ती जिलों के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। यह ऑपरेशन अबुझमाड़ के कुतुल फरसबेड़ा कोड़तामेटा क्षेत्र में जारी है।

सामने आई जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के माड़ में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस ऑपरेशन में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन तैनात हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News