छत्तीसगढ़ : कांकेर जिले में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 11:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपने शिविर में आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 162वीं बटालियन के आरक्षक मलय कर्माकर (36) का शव सुबह करीब 10.30 बजे रावघाट पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित अपनी बटालियन के शौचालय की छत से फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि कर्माकर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रहने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जवान ने आत्महत्या क्यों की है इस संबंध में जांच के बाद ही जानकारी मिल सकेगी। नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए बीएसएफ को तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News