ट्विटर आज दुनिया भर में पहली बार करेगा वीडियो का सीधा प्रसारण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 11:23 PM (IST)

नई दिल्ली(अनस): सोशल नैटवर्किंग साइट ट्विटर दुनियाभर में पहली बार सीधा प्रसारण करने जा रहा है। ट्विटर के अधिकारियों ने कहा है कि वह 10 अगस्त को पहली बार 24 घंटे तक चलने वाला निर्माता-आधारित वीडियो प्रसारित करेगा, जिसमें दुनिया भर के करीब 40 से ज्यादा कलाकार सीधे दर्शकों से रू-ब-रू होंगे। इनमें भारत की 4 प्रमुख हस्तियां शामिल हैं। 

ट्विटर ने अपने इस पहले वल्र्डवाइड वीडियो प्रसारण को ‘एव्री कैरेक्टर मैटर्स’ नाम दिया है, जिसका प्रसारण भारत में वीरवार की सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा। ट्विटर के इस पहले वल्र्डवाइड वीडियो प्रसारण की शुरूआत सिडनी में बेहद मशहूर सिडनी हार्बर ब्रिज से होगी। भारत में रेडियो जॉकी मलिष्का मेंडोसा ट्विटर पर लाइव वीडियो के जरिए मुम्बई का अनदेखा हिस्सा पेश करेंगी और यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय चैनल ‘रिक्शावाली’ चलाने वाली अनीशा दीक्षित खुद पर फिल्माया वीडियो शेयर करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News