मोदी सरकार पर फूटा लाेगाें का गुस्सा, कहा- #नौकरी_चाहिए_भाषण_नहीं

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 04:55 PM (IST)

नई दिल्लीः माेदी सरकार की आेर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, रोजगार के मामले में बीते 10 सालों के दौरान काफी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2009-2010 में जहां 8 लाख 70 हजार नए लोगों को रोजगार दिया गया था, वहीं 2016 के दौरान भारत में केवल 1 लाख 35 हजार ही रोजगार के अवसर पैदा किए गए।यानिकी वर्ष 2010 के दौरान देश में जितनी नई नौकरियां मिल रही थीं, आज उसका सातवां हिस्सा ही उपलब्ध है। रोजगार में आई इस गिरावट के बाद शुक्रवार को ट्विटर पर माेदी सरकार के खिलाफ लाेगाें का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने '#नौकरी_चाहिए_भाषण_नहीं' के नाम से चलाए गए ट्रेंड पर ढेर सारे ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली। 

पढ़े ट्विटर यूजर्स के कमेंट्सः-
 

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News