जयराम रमेश का बड़ा बयान- ‘हम चाहते हैं अमेठी और रायबरेली से राहुल-प्रियंका लड़ें चुनाव’, शाम तक ऐलान की संभावना

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 04:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव में अमेठी-रायबरेली से कौन सा उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा इस पर अभी कांग्रेस पार्टी का सस्पेंस बरकरार है। इस संबंध में पार्टी के नेता जयराम ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि - हम चाहते हैं अमेठी, रायबरेली राहुल-प्रियंका चुनाव लड़ें, लेकिन शाम तक इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

<

>

कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "पहले चरण के मतदान के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो गई है। दूसरे चरण में भाजपा की सीटें बहुत कम हो जाएगी। पहले और दूसरे चरण के बाद यह स्पष्ट हो गया कि इंडी गठबंधन को निर्णायक जनादेश मिलने जा रहा है।"

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लिए एक ही सवाल है। मौजूदा समय में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण की सीमा 50 % है। क्या आप इस 50 % की सीमा को हटा देंगे या नहीं? क्योंकि हमने अपने घोषणापत्र में बताया है कि हम इस सीमा को 50 फीसदी से बढ़ाने वाले हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News