ट्विटर ने कुछ इस तरह मनाई भीम राव आंबेडकर की जयंती

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के 126वे जयंती पर ट्विटर ने उनके सम्मान में एक विशेष इमोजी लांच किया है। यह पहली बार है जब ट्विटर ने किसी भारतीय नेता के लिए इस तरह का विशेष इमोजी लांच किया है। ट्विटर पर यह इमोजी #AmbedkarJayanti #अंबेडकरजयंती #DalitLivesMatter #JaiBhim # प्तजयभीम के हैशटैग के साथ ट्वीट करने पर अपने आप आ जाता है, जिसमें बाबा साहब का एक चित्र दिखाई देता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस इमोजी को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ने लिखा कि डा.आंबेडकर के सपनों वाला मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत बनाने की दिशा में हमारा प्रयास अडिग है #JaiBhim"। बाबा साहब की जयंतीपर ट्विटर ने एक ट्विटर मोमेंट की भी शुरुवात की, जो वर्ष 1949 में संविधान सभा में कहे गए उनके शब्दों को याद करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News