शहीद भगत सिंह और आंबेडकर के बीच में लगी केजरीवाल की सलाखों वाली फोटो, छिड़ा राजनीतिक विवाद

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 07:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जले से भेजा गया संदेश पढ़ा। जब सुनीता वीडियो संदेश पढ़ रही थीं तब उनके पीछे एक तस्वीर लगी हुई है जिसमें भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर के बीच में अरविंद केजरीवाल की सलाखों के पीछे वाली फोटो भी नजर आ रही है। अब इस तस्वीर पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। 

दिल्ली वालों को किया शर्मसार- बीजेपी 
इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम केजरीवाल की पत्नी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता प्रवीन शेखर कपूर ने X पर पोस्ट लिखा कि, ''काश Arvind Kejriwal परिवार को शर्म आती ! Sunita Kejriwal ने महानुभवों शहीदे आजाम भगत सिंह एवं डा. अम्बेडकर के चित्रों के बीच आर्थिक अपराधी अपने पति अरविंद केजरीवाल का चित्र लगा कर और खुद मुख्य मंत्री की कुर्सी पर बैठ कर दिल्ली वालों को किया शर्मसार।''
PunjabKesari
AAP का ये अपराध अक्षम्य है- कपिल मिश्रा
वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ''बाबा साहेब अम्बेडकर और शहीद ए आज़म भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही ग़लत व अपमानजनक एक आदमी जो शराब माफिया के केस में आरोपी हैं उसकी फोटो बाबा साहेब के समकक्ष लगाना शर्मनाक है। AAP का ये अपराध अक्षम्य है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News