''मैं राष्ट्रपति मुर्मू की बेटी हूं, सोसायटी के एक फ्लैट में हुक्का बार चल रहा, जल्द कार्रवाई करो''... जांच की तो सामने आई यह सच्चाई
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बेटी इतिश्री मुर्मू के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट करने वाले एक व्यक्ति को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के निंबस सोसायटी में रहने वाले और पेशे से इंजीनियर शैलेंद्र शुक्ला ने कथित रूप से राष्ट्रपति की बेटी के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उस पर ट्वीट किया कि निंबस सोसायटी के एक फ्लैट में अवैध हुक्का बार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जो ट्वीट किया गया है वह राष्ट्रपति की बेटी ने नहीं किया है, बल्कि किसी व्यक्ति ने फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाकर ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने इंजीनियर शैलेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार करके उससे तीन मोबाइल फोन बरामद किया।