25 मार्च से पर्यटकों के लिए खुलेगा एश्यिा का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 03:56 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में एश्यिा का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन है। हर वर्ष इसे पर्यटकों के लिए खोला जाता है। इस वर्ष यह गार्डन 25 मार्च को खोला जा रहा है। इन्दिरा गांधी टयूलिप गार्डन के नाम से मशहूर यह पार्क पूरे 30 हैक्टयेर जमीन पर बना हुआ है।  टयूलिप समारोह पूरे 15 दिनों तक चलेगा और इसमें भारी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद की जा रही है। सात हिस्सों में बनाया गया यह गार्डन कश्मीर में पर्यटन और फूलों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News