दिल्ली : 25 मई को 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण की वोटिंग, जानें सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में 25 मई को 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण की वोटिंग होगी। राजधानी में मतदान से जुड़ी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस दौरान 1 लाख से ज़्यादा अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात होंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए डाटा के अनुसार, इन 7 सीटों  पर कुल वोटर्स की संख्या 1.5 करोड़ से भी ज्यादा है। ये आंकड़ा 2019 के चुनावों की तुलना में 6%  ज़्यादा है। इन सीटों पर कुल प्रत्याशी कितने हैं? वोटर्स में कितनी मेल और फीमेल हैं? चुनाव को ठीक ढंग से कराने के लिए क्या सुरक्षा व्यवस्थाएं हैं। इन सभी सवालों के जवाबों पर नज़र डालते हैं।

PunjabKesari

दिल्ली में छठे चरण के चुनाव के लिए कुल 13,637 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं, चुनाव को सही तरह से संपन्न करवाने के लिए  1.03 लाख वॉलेंटियर और ट्रांसलेटर तैनात किए हैं। चुनाव में सीएपीएफ की 46 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 78,570 जवान भी शामिल होंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News