14 छक्के, 6 चौके... 25 गेंदों पर शतक, IPL के बीच अफगानी क्रिकेटर ने मचाई तबाही (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक समय था जब वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के लिए बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे, लेकिन आज के समय में ना सिर्फ टी20 बल्कि टी10 क्रिकेट में भी हमें शतक निकलते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल यूरोपियन क्रिकेट सीरीज टी10 लीग में अफगानी क्रिकेटर सफी फैसल का कहर देखने को मिला, जिसने महज 25 गेंदों में ही शतक लगा दिया।

लगाए खूब चौके-छक्के
अपनी इस पारी के दौरान फैसल ने खूब चौके-छक्के बरसाए। उन्होंने  411.11 की तेज स्ट्राइक रेट से नाबाद 111 रन बना दिए, जिसमें 6 चौके तो 14 छक्के शामिल रहे। उनकी इस तेज पारी के दम पर पेरिस जाल्मी की टीम ने चार विकेट पर 174 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान नोमन अमजद ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by European Cricket (@europeancricket)

वहीं जवाब में रॉयल 94 की टीम आठ विकेट पर 127 रनों पर ही ढेर हो गई और उसे 47 रनों से मैच गंवा बैठी। 21 साल के फैसल ने इस साल टी 10 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। फैसल ने इस लीग में खेले 10 मैचों में 243 रन बना लिए हैं। जिसमें 14 चोके और 10 छक्के शामिल रहे। वहीं देखा जाए तो फैसल गेंदों के हिसाब से शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल से भी आगे निकल गए हैं। आपको बता दें कि क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था, लेकिन वह टी20 मैच था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Recommended News

Related News