DU के इन छात्रों की 100 प्रतिशत फीस माफ करने की घोषणा

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  मुक्त शिक्षा विद्यालय (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) 2024-25 के अकादमिक सत्र में 8.5 ‘क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंड एवरेज' (CGPA) हासिल करने वाले छात्रों की पूरी यानी 100 प्रतिशत फीस माफ करेगा। 

मुक्त शिक्षा विद्यालय (SOL) की निदेशक पायल मागो ने सोमवार को यहां विद्यालय के 62वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। 

उन्होंने यह भी घोषणा की कि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए SOL एक कॉल सेंटर भी शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को कौशल प्रदान कर उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने के वास्ते एक कौशल केंद्र भी शुरू किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News