Covid Death: कोविड में 10 मरीजों की मौत का सच आया सामने, अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 07:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी के दौरान हरिद्वार के रुड़की स्थित विनय विशाल अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 10 मरीजों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. चार साल बाद मजिस्ट्रेटी जांच में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तहरीर पर अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 5 नवंबर 2021 को जब देश में कोरोना की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा था, तब रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में 10 से अधिक मरीजों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन ने उस समय दावा किया था कि बाहर से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, लेकिन जांच में यह दावा झूठा निकला.
मजिस्ट्रेटी जांच में बड़ा खुलासा
मरीजों की मौत के बाद प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए थे. चार साल बाद आई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई थी, जिससे 10 से अधिक मरीजों की जान चली गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या था अस्पताल का दावा?
अस्पताल प्रबंधन ने कहा था कि बाहर से ऑक्सीजन नहीं मिल पाई थी. जांच में पाया गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन स्टॉक करने और प्रबंधन करने में लापरवाही हुई थी. प्रशासन को गलत जानकारी देकर मामले को दबाने की कोशिश की गई थी.