मैनहोल बना मौत का कुआं: डिनर करने निकला शख्स परिवार के सामने ही गड्ढे में समाया, हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 07:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात के वडोदरा में अपने परिवार के साथ डिनर करने निकले एक शख्स के साथ शुक्रवार शाम खौफनाक हादसा पेश आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 43 वर्षीय विपुल सिंह जाला, जो अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने के लिए घर से निकले थे, मंजलपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास एक खुले मैनहोल में गिर गए और उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक सफाई के दौरान कथित तौर पर खुले छोड़े गए 15 से 30 फीट गहरे मैनहोल में गिर गए थे। विपुल अपने पीछे अपनी पत्नी और 5 साल के बेटे को छोड़ गए हैं।

'पानी की सतह पर उनके जूते तैरते नजर आए'
बताया जा रहा है कि विपुल के पिता गुजरात पुलिस के रिटायर्ड DSP हैं। मृतक के रिश्तेदार गिरीराज सिंह चुडासमा ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे विपुल कार पार्क करने के लिए बाहर गए और परिवार को इंतजार करने के लिए कहा। गिरीराज ने कहा, "जब वह 20 मिनट से अधिक समय तक वापस नहीं आए, तो हमने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया। उनका मोबाइल भी बंद था। तलाशी के दौरान हमें एक खुला मैनहोल दिखाई दिया। जब अंदर झांका तो पानी की सतह पर उनके जूते तैरते हुए नजर आए।" वडोदरा म्यूनिसिपल कमिश्नर अरुण महेश बाबू ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और विपुल को मैनहोल से बाहर निकाला।

'दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज'
म्यूनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि विपुल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक वरिष्ठ नगर निगम अधिकारी ने मीडिया को बताया, "अगर लापरवाही पाई जाती है तो ठेकेदार एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने जलापूर्ति विभाग से भी आधिकारिक रिपोर्ट मांगी है।" ACP प्रणव कटारिया ने बताया कि फिलहाल दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार के सदस्यों और नगर निगम अधिकारियों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर लापरवाही साबित हुई तो FIR दर्ज की जाएगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News