''इंडिया हो या चीन, हम जैसे को तैसा टैरिफ लगाएंगे...'', ट्रंप ने भारत को दी खतरनाक धमकी

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 11:39 AM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से टैरिफ मुद्दे पर आक्रामक दिखे हैं। उन्होंने भारत और चीन जैसे देशों को स्पष्ट रूप से धमकी दी है कि वह इन देशों पर रेसिप्रोकल (जैसा का तैसा) टैरिफ लगाएंगे। यह बयान एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद आया है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार और टैरिफ को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन अब ट्रंप ने भारत को फिर से टैरिफ के मसले पर धमकाया है। ट्रंप ने शुक्रवार को यह बयान दिया कि वह जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर वही टैरिफ लगाएंगे, जो ये देश अमेरिकी वस्तुओं पर लगाते हैं। ट्रंप का कहना था, "हम जल्दी ही रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेंगे। अगर कोई देश या कंपनी, जैसे कि भारत और चीन, हमसे आयात होने वाली चीजों पर ज्यादा चार्ज करेंगे, तो हम भी उतना ही उन देशों पर लगाएंगे। हम व्यापार में समानता चाहते हैं और यह पहले कभी नहीं किया गया था।" उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका कोविड-19 से पहले इस नीति को लागू करने की तैयारी में था, लेकिन अब वह इसे लागू करने जा रहे हैं।

ट्रंप की 'टैरिफ किंग' वाली रणनीति

राष्ट्रपति ट्रंप का टैरिफ के प्रति रुख हमेशा से काफी आक्रामक रहा है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भारत समेत कई देशों के खिलाफ टैरिफ युद्ध की शुरुआत की थी। एक बार ट्रंप ने भारत को "टैरिफ किंग" भी कहा था, यह संकेत करते हुए कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है। यही नहीं, ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयात होने वाली चीजों पर 25% टैक्स लगाने की घोषणा की थी, और चीन पर 10% टैरिफ का ऐलान भी किया था।

भारत को लेकर ट्रंप का लगातार बयानबाजी

ट्रंप की बयानबाजी का भारत पर सीधा असर पड़ सकता है। प्रधानमंत्री मोदी के हालिया अमेरिकी दौरे के दौरान, दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों पर चर्चा हुई थी, लेकिन ट्रंप ने फिर से भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "भारत में बहुत ज्यादा टैरिफ हैं, और वहां व्यापार करना कठिन है।" ट्रंप ने यह भी याद दिलाया कि हार्ले डेविडसन कंपनी को भारत में भारी टैरिफ के कारण अपनी मोटरसाइकिलों को नहीं बेचने दिया गया था, और उन्हें भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल बनाने के लिए मजबूर किया गया था।

भारत और अमेरिका के व्यापार संबंधों में तनाव

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर लंबे समय से मतभेद रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा बार-बार भारत पर टैरिफ लगाने की बात की जाती रही है। ट्रंप के इस तरह के बयान भारत के लिए एक बड़ा व्यापारिक संकट पैदा कर सकते हैं। भारत पहले ही अमेरिकी सामानों पर बढ़े हुए टैरिफ लागू कर चुका है, जो ट्रंप के लिए चिंता का कारण बन सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई बार यह स्पष्ट किया है कि उनका उद्देश्य केवल व्यापार में समानता स्थापित करना है। ट्रंप का कहना है कि वह चाहते हैं कि अन्य देश भी उसी प्रकार के टैरिफ लागू करें, जो अमेरिका अपने सामानों पर लगाता है। उनका यह कदम अमेरिकी उद्योगों को बढ़ावा देने और आयात पर नियंत्रण रखने का प्रयास हो सकता है। ट्रंप का यह रुख यह भी दिखाता है कि वह अमेरिका को विश्वव्यापी व्यापार में एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी शक्ति बनाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News