India-Canada Tension: भारत-कनाडा के बीच और बढ़ी टेंशन, ट्रूडो ने खारिज की मोदी सरकार की ट्रैवल एडवाइजरी
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 08:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए भारत ने बुधवार को अपने नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे अपने नागरिकों को “अत्यधिक सावधानी” बरतने का परामर्श जारी किया था। वहीं कनाडा सरकार ने भारत की एडवाइजरी को खारिज कर दिया है। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा कि मुझे भारत की ट्रैवल एडवाइजरी के बारे में जानकारी मिली है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कनाडा एक सुरक्षित देश है। भारत की इस एडवाइजरी के बाद कुछ घंटे बाद ही कनाडा सरकार की तरफ से बयान आया।
भारत सरकार की एडवाइजरी
जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ से यह परामर्श आया है। परामर्श में विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतीय छात्रों से अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने को कहा। यह भी पता चला है कि भारत इस मुद्दे पर पश्चिम में अपने कई रणनीतिक साझेदारों के साथ संपर्क में है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर जाने का विचार करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।” इसमें कहा गया है, “हाल ही में, धमकियों के जरिये विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को निशाना बनाया गया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं। इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं।