Travel Advisory: Air India और Indigo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, किराए में बढ़ौतरी का ऐलान!
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण अब यात्रियों को नई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने के बाद, पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इस बदलाव का असर एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों पर भी पड़ा है, जिन्होंने यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है।
बढ़ेगा फ्लाइट का समय और किराया
एयर इंडिया और इंडिगो दोनों ने यात्रीगण को सूचित किया है कि पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने में अधिक समय लगेगा, खासकर दिल्ली और अन्य उत्तर भारतीय शहरों से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए। इसके साथ ही, एयरलाइनों ने यह भी चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में इंटरनेशनल फ्लाइट्स के किराए में 8-12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है।
#6ETravelAdvisory: We’re closely monitoring the situation following the sudden airspace closure by Pakistan. Some of our international flights remain impacted. Please check your flight status https://t.co/ll3K8PwtRV and rebooking options https://t.co/51Q3oUe0lP. pic.twitter.com/ya6WlSS4EM
— IndiGo (@IndiGo6E) April 25, 2025
इन रूट्स पर होगा असर
एयर इंडिया ने अपनी ट्रेवल एडवाइजरी में बताया कि पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के कारण अमेरिका, यूके, यूरोप और मध्य-पूर्व से आने और जाने वाली फ्लाइट्स को अब लंबा रूट अपनाना पड़ेगा। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट के समय में देरी होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
इसी तरह, इंडिगो एयरलाइन ने भी अपनी ट्रेवल एडवाइजरी में बताया कि मौजूदा हालात के कारण कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स के शेड्यूल प्रभावित हो सकते हैं, और एयरलाइन इस असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।