जम्मू में दूसरे दिन भी थमे रहे ट्रकों के पहिए, हड़ताल का खासा असर

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 05:32 PM (IST)

कठुआ  : डीजल में बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दों को लेकर ट्रक आपरेटरों की हड़ताल दूसरे दिन प्रवेश कर गई। दूसरे दिन आपरेटरों ने हटली मोड़ में मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए हाइवे से निकल रहे ट्रकों को भी रुकवा दिया। ट्रक आपरेटर गुरनाम सिंह ने कहा कि ट्रांस्पोर्टरों को हर तरह से मार पड़ रही है। जी.एस.टी., इंश्योरेंस सेक्टर सहित डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है।

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्र व्यापी इस हड़ताल के चलते वे भी यहां समर्थन कर रहे हैं और जो भी वाहन ट्रक आ रहे हैं। उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। बीस जुलाई से पहले लोड हुए ट्रकों को छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आपरेटरों के साथ साथ चालकों को भी अपने हितों को लेकर जागरूक होना होगा। तभी सरकार पर दबाव बनाकर उनकी मांगों को पूरा करवाना संभव हो पाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News