टीआरएस,भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर अमीरों को फायदा पहुंचा रहे हैं : राहुल

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 11:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) (तेलंगाना में) और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ही लोकतंत्र की हत्या कर कुछ अमीर लोगों को फायदा पहुंचा रहे है। श्री राहुल गांधी आज चौबीस किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा को पूरा कर शहर के बाहरी क्षेत्र शिवमपेट में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार मोदी के नक्शे कदम पर चलकर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का तेलंगाना में निजीकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) लोगों में हिंसा और डर फैला रही है और भाजपा जानबूझकर बेरोजगारी की समस्या को पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी और झूठे जीएसटी के कारण वो उद्योग तबाह हो गए और दो लाख से ज्यादा लोगों का रोजगार छिन गया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई और भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News