सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर सुनसान जगह का फायदा उठाकर करने लगा गंदा काम... मौके पर पहुंचे लोग
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POSCO Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, नसीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की की सोशल मीडिया के जरिए अमेठी जिले के सईद आलम नामक युवक से जान-पहचान हुई थी। एक दिन पहले, सईद आलम रात में लड़की के घर पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगा। कुछ दूर जाने के बाद, सुनसान जगह का फायदा उठाकर सईद ने एक बाग में लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की। सईद की हरकतों से परेशान होकर लड़की ने शोर मचाया, जिससे उसके परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख सईद आलम वहां से भाग निकला।
पुलिस की शुरुआती टालमटोल और फिर कार्रवाई
लड़की के परिजनों ने तुरंत नसीराबाद थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। शुरुआत में पुलिस ने मामले को टालने की कोशिश की, लेकिन जब क्षेत्राधिकारी (सीओ) यादवेन्द्र पाल थाने पहुंचे, तो उनकी दखल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। परिजनों ने पुलिस पर घटना को दबाने का आरोप भी लगाया है। हालांकि, पुलिस अधीक्षक (एसपी) की दखल के बाद मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी का बयान
इस मामले में क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र पाल ने बताया कि नसीराबाद थाने में पीड़िता की मां गौरा ने एक शिकायत पत्र दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के असायडीह गांव निवासी सईद आलम ने उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और आरोपी सईद आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।