साउथ दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, एक घर के अंदर मिलीं 3 लाशें; जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 07:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक बड़ी वारदात हुई है। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में बुधवार को तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। पुलिस ने एक घर के अंदर से एक महिला और दो पुरुषों के शव बरामद किए हैं।

दर्दनाक मंजर देख रह गए सन्न

शाम के समय दिल्ली पुलिस को एक कॉल मिली, जिसमें मैदान गढ़ी में एक घर के अंदर तीन शव होने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब घर के अंदर प्रवेश किया, तो वहां का दृश्य चौंकाने वाला था। एक कमरे में एक महिला और दो पुरुषों के शव पड़े थे। महिला का शव बिस्तर पर था और उसके मुंह में कपड़ा बंधा हुआ था। वहीं, दो पुरुषों के शव खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या यह आपसी विवाद का नतीजा था या किसी अन्य व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतकों के बीच के रिश्ते की भी जांच की जा रही है।

कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब 10 दिन पहले ही दिल्ली के करावल नगर में भी एक ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया था, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News