साउथ दिल्ली में ट्रिपल मर्डर! मां-बाप और बेटी की बेरहमी से हत्या, फैली सनसनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 09:35 AM (IST)

नॅशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में एक हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है। साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली में पति-पत्नी और उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान राजेश (55) कोमल (47) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

क्या हुआ?

जानकारी के अनुसार राजेश का बेटा सुबह लगभग 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकला था। जब वह घर लौटा तो उसने देखा कि उसके माता-पिता और बहन के शव घर में पड़े हुए थे। तीनों की हत्या कर दी गई थी। यह भी पता चला है कि आज राजेश और कोमल की शादी की सालगिरह थी।

बता दें कि राजेश भारतीय सेना से रिटायर थे और यह घटना उनके घर में हुई है। हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग भी जमा हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में मृतकों के बेटे से पूछताछ करना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके।

वहीं इस हत्याकांड ने दिल्ली में एक बार फिर सुरक्षा और अपराध को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस की जांच अब इस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News