नामी बिजनेसमैन की गोली मारकर ह'त्या, घात लगाए अपराधियों ने सिर में मारी गोली; 7 साल पहले बेटे का भी हुआ था मर्डर

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 06:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस से सनसनी फैल गई। जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। यह हत्या उनके आवासीय अपार्टमेंट के ठीक गेट पर की गई जब वह रोज की तरह पटना क्लब से लौट रहे थे।

इस हमले ने न केवल पटना के कारोबारी जगत को झकझोर दिया है, बल्कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

घटना का विवरण: घात लगाकर अपराधियों ने की हत्या

घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।

  • गोपाल खेमका अपनी कार से होटल पनाश के पास स्थित अपार्टमेंट पहुंचे ही थे कि घात लगाए बदमाशों ने सिर के पास से गोली मार दी।

  • गोली लगते ही वे ज़मीन पर गिर पड़े।

  • परिजन उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप, डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंची टीम

हत्या के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

  • गोपाल खेमका के छोटे भाई संतोष खेमका ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद 1.5 घंटे तक घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा।

  • पटना सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा ने करीब दो घंटे बाद घटनास्थल का दौरा किया।

  • घटना स्थल पर कई गोलियों के खोखे पड़े मिले, जिन्हें पुलिस ने ईंट और बांस की घेराबंदी से सुरक्षित किया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, शुरुआती जांच शुरू

सिटी एसपी ने बताया कि

  • गोली सिर के बिल्कुल पास से मारी गई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

  • पुलिस अब अस्पताल, अपार्टमेंट, और आस-पास के व्यवसायिक संस्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

  • एसपी का कहना है कि "जांच हर एंगल से हो रही है, और दोषी किसी भी हाल में नहीं बच पाएंगे।"

एक ही परिवार में दूसरी हत्या: बेटे गुंजन खेमका की भी ऐसे ही हुई थी मौत

यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को इस तरह के हादसे का सामना करना पड़ा हो।

  • 20 दिसंबर 2018 को गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी वैशाली के इंडस्ट्रियल थाना इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

  • वह हत्या भी एक व्यवसायिक विवाद से जुड़ी बताई गई थी और आज तक उसका पूरा सच सामने नहीं आ पाया है।

परिवार का फूटा गुस्सा: “इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं”

हत्या के बाद खेमका परिवार ने बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए:

  • “अब अपराधी घर में घुसकर हत्या कर रहे हैं, कोई भी सुरक्षित नहीं है।”

  • “अगर इतने हाई-प्रोफाइल व्यक्ति की हत्या इतनी आसानी से हो सकती है, तो आम आदमी का क्या हाल होगा?”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News