दिल्ली में डबल मर्डर से सनसनी: महिला और बेटे की बेरहमी से हत्या, नौकर निकला कातिल

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में मंगलवार देर रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। एक मां और उसके 14 वर्षीय बेटे की उनके ही घर में नृशंस हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह जब शव बरामद हुए तो हर कोई सन्न रह गया। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उनके बेटे कृष के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि घर का ही नौकर था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।

 क्या हुआ उस रात?
रुचिका के पति जब देर रात घर लौटे, तो उन्होंने मुख्य दरवाजा बाहर से बंद पाया। कई बार दस्तक देने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का मंजर दिल दहला देने वाला था — बेडरूम में रुचिका का और बाथरूम में कृष का खून से लथपथ शव पड़ा था।

  हत्या क्यों और कैसे हुई?
पूछताछ में आरोपी नौकर ने पुलिस को बताया कि किसी बात को लेकर मालकिन ने उसे डांट दिया था, जिससे वह बुरी तरह भड़क गया। उसी गुस्से में उसने धारदार हथियार उठाया और पहले महिला, फिर उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद किया और मौके से फरार हो गया।

  कैसे पकड़ा गया नौकर?
वारदात के बाद से ही नौकर फरार था, जिससे पुलिस को उसी पर शक हुआ। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

  इलाके में पसरा डर और मातम
घटना के बाद पूरे लाजपत नगर में दहशत का माहौल है। आसपास के लोग स्तब्ध हैं कि एक भरोसेमंद दिखने वाला नौकर इतनी खौफनाक वारदात को अंजाम दे सकता है। लोगों के बीच यह चर्चा है कि अब अपने घरों में भी किसी पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है।

 पुलिस क्या कर रही है?
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या यह हत्या सिर्फ गुस्से में की गई, या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News