तीन तलाक: बिल पास होते ही जुड़ने लगे टूटे रिश्ते

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 11:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तीन तलाक बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है और अब उसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। अब इसे मुस्लिम पुरूषों में जेल जाने के डर कहें या कुछ और, लेकिन बिल के पारित होते ही कई टूटे घर वापस बसने शुरू हो गए हैं। मामला लखनऊ के मलिहाबाद का है, जहां पिछले एक साल से एक मुस्लिम युवती अपने पति द्वारा तीन तलाक देकर घर से निकाले जाने के बाद से बेहद परेशान थी। लेकिन बिल के राज्यसभा में पास होने से जैसे उसे एक ताकत मिल गई। वो बुधवार को पूरे हक से अपने ससुराल पहुंची और जब शौहर ने उसे घर से निकालना चाहा, तो उसने कानून का हवाला देते हुए कहा कि अब तलाक दिया तो सीधे जेल भिजवा देंगे।

वहीं दूसरे मामले में एक मुस्लिम महिला की शादी सात साल पहले हुई थी। लेकिन दो साल पहले शौहर ने मारपीट करके उसे और उसके तीन बच्चों को घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं उसका शौहर लगातार उसे फोन पर तलाक देने की धमकी भी दे रहा था। लेकिन तीन तलाक बिल के पास हो जाने के बाद उस युवक ने तुंरत अपनी गलती सुधार ली और अपनी बीवी को तलाक देने से इनकार कर दिया। शौहर ने दोनों का समझौता कराने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता के सामने कहा कि, ‘मैडम, तलाक नहीं देना है। बीवी-बच्चों को साथ ले जाएंगे, अब उनसे मारपीट भी नहीं करेंगे और घर खर्च के पैसे भी देंगे, आप चाहे तो यह सब लिखा पढ़ी में भी ले लीजिए।‘  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News