पासपोर्ट धारकों के लिए बेहद जरूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2015 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश में यात्रा करने वालों के लिए यह अहम खबर  है। दरअसल, आपका पासपोर्ट आज यानि 24 नवंबर के बाद किसी काम का नहीं रह जाएगा। केंद्र सरकार ऐसे पासपोर्ट की वैधता खत्म करने जा रही है जिनपर हाथ से लिखा होगा। ऐसे पासपोर्ट या फिर जिनमे फोटो चिपका हो या वीजा के लिए पर्याप्त पन्ने नहीं है। ऐसे पासपोर्ट धारक किसी भी देश में नहीं जा पाएंगे, साथ ही भारत में भी ऐसे पासपोर्ट धारकों की एंट्री बैन हो जाएगी।

भारत सरकार ने ऐसे पासपोर्ट धारकों से अपने पासपोर्ट को रिन्यूअल कराने को कहा है। नहीं तो 24 नवंबर के बाद ऐसे पासपोर्ट धारक किसी भी देश में नहीं जा सकेंगे। ना तो कोई विदेशी भारत आ सकेगा। द इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन ने गाइडलाइन जारी कर कहा है कि non-machine-readable-passport  को जल्द बदल लें। यदि पासपोर्ट नहीं बदला गया, तो कोई भी देश आपको वीजा नहीं देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News